मुंबई की मेकअप आर्टिस्ट से सामूहिक दुष्कर्म का एक और आरोपी गिरफ्तार

मुंबई की एक मेकअप आर्टिस्ट को बंधक बनाकर दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म करने और मारपीट के मामले में नामजद एक और आरोपी चमरौवा निवासी लतीफ मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि जिला पंचायत सदस्य इम्तियाज हुसैन चिंटू समेत छह आरोपी फरार हैं। शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती मुंबई में मेकअप आर्टिस्ट है। उसने पिछले दिनों दिल्ली जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना स्थल रामपुर के शहजादनगर थाना क्षेत्र का होने की वजह से इस मुकदमे को शहजादनगर थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था।

यह है पूरा मामला

शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती मुंबई में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती है। उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी जमीन शहजादनगर क्षेत्र के एक गांव में है। इस जमीन पर उसके ही रिश्तेदारों की नजर है। उसके पिता का 2012 में निधन हो चुका है। उसकी जुड़वा बहन व मां के गांव में ही रिश्तेदारों के दवाब में रहती हैं। उसके नाना की गांव में 350 बीघा जमीन है, जिस पर उसके रिश्तेदारों की नजर है। युवती का कहना है कि नौ माह पहले वह अपनी मां को मुंबई ले गई थी।
वह जमीन के कागजात व सबूत एकत्र कर रही थी। 13 मार्च को उसके रिश्तेदार ने उसका अपहरण कर लिया और उसे गाड़ी में डालकर गांव ले गए, जहां उसको बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि दो दिन तक बंधक बनाकर उसे नग्न अवस्था में ट्रेन में बैठा दिया।
यह ट्रेन दिल्ली पहुंची जहां उसने अपनी शिकायत जीआरपी में दर्ज कराई। जीआरपी ने मामला दर्ज करने के बाद मामले को शहजादनगर थाने स्थानांतरित कर दिया। शहजादनगर थानाध्यक्ष अमरनाथ वर्मा ने बताया था कि दिल्ली से मामला स्थानांतरित होकर आया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *