Moradabad : पाकबड़ा में सड़क निर्माण के लेकर सभासदों और ठेकदार के बीच मारपीट छह लोग चोटिल
नगर पंचायत पाकबड़ा में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर सभासदों और ठेकदार के बीच जमकर मारपीट हो गई। नगर के पुराने थाने के पीछे वार्ड संख्या तीन में सड़क निमार्ण का काम कर चल रहा था। शुक्रवार सुबह नगर पंचायत के आधा दर्जन सभासद इसे देखने के लिए पहुंचे थे।
काफी देर तक हंगामा होता रहा। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मारपीट और हंगामे में छह से अधिक लोग चोटिल हो गए। नगर पंचायत अध्यक्ष याकूब ने बताया की सड़क निर्माण में दिक्कत थी उसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी।
सरकारी काम में बाधा डाल मारपीट करना गैरकानूनी है। ठेकेदार को पीटा गया है। उसकी वीडियो वायरल हो रही है। नगर पंचायत में कुछ लोग गुंडागर्दी करके रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहे हैं। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।
ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। जांच कर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी।