Moradabad Republic Day 2024 : प्रभारी मंत्री ने ली परेड की सलामी मुरादाबाद में उल्लास से मना गणतंत्र दिवस

जिले में गणतंत्र दिवस पर्व उल्लास से मनाया गया। सरकारी और निजी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले में प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद भी गणतंत्र दिवस आयोजन में शामिल हुए। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने अपने अपने कार्यालय पर ध्वाजारोहण कर तिरंगा फहराया।

प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर मान प्रणाम ग्रहण किया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने उपस्थित नागरिकों एवं पुलिस जवानों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व हमें अपने संविधान के प्रति प्रतिबद्धता का सुअवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने विभिन्न रंगों के पुष्पों से सुसज्जित एक गुलदस्ते के समान गणतन्त्र की परिकल्पना की थी। इस देश को एक ऐसे धर्म निरपेक्ष गणतन्त्र का स्वरुप प्रदान कर सभी धर्म, वर्ग, जाति पंथ व क्षेत्र के लोगों को समान अधिकार प्रदान किए।  उन्होंने कहा कि हमें इस अवसर पर संविधान निर्माताओं की भावना को साकार करते हुए देश की एकता व विकास का संकल्प लेना चाहिए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह याद रखना चाहिए कि हमारे अगणित देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हांसिल की थी उसकी रक्षा का अग्रसर दायित्व हमारे ऊपर और आने वाली पीढ़ी पर है जिसकों हमें बखूबी निभाना है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज भारत विश्व में बहुत शक्तिशाली देश बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण हुआ है।भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को आज हम सबको एकजुटता से अपनी भूमिका निभानी है।

प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर पुलिस लाइन  में सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने पुलिस कर्मियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी पुलिस मुनिराज जी, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को डीजी पत्र से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गणतन्त्र दिवस पर कमिश्नरी कार्यालय में मंडलायुक्त ने किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण
मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने देश के 75वें गणतन्त्र दिवस पर मंडलायुक्त कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और संविधान के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई। मंडलायुक्त आयुक्त ने अधिकारियों कर्मचारियों  को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई दी।इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम बृजेश कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन द्वितीय बीएन यादव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अपर आयुक्त के पीए अशोक यादव, नाजिर सहित कार्यालय के कर्मचारी व  अधिवक्ता आदि उपस्थित थे।

वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से भी गणतंत्र दिवस पर परम्परागत प्रभात फेरी निकाली। राजकीय इंटर कॉलेज से घने कोहरे में सुबह 8 बजे शुरू हुई प्रभात फेरी का समापन गुरहट्टी चौराहे पर जाकर हुआ। इस दौरान देश भक्ति के नारों के साथ रास्ते में पड़ने वाले दरीबा पान व टाउनहाल के शहीद स्मारकों व चौमुखापुल व गुरहट्टी के पार्टी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर  राष्ट्रगान के बाद मिष्ठान वितरण भी कांग्रेस पदाधिकारियों ने किया।
जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, असद मौलाई, अफ़ज़ल साबरी, आनंद मोहन गुप्ता, विवेक अग्रवाल, श्यामबाबू वाल्मीकि, राजेंद्र वाल्मीकि, भयंकर सिंह बौद्ध, मोहतसीम मुख्तार, अनुराग शर्मा, हरीश शर्मा,बब्बन अब्बासी, गुड्डे भाई, शिवराज गुर्जर, रेहान खां समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे। वहीं  जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

बुद्धि विहार स्थित हिंदू महासंघ के कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण

इसी क्रम में 75वें गणतंत्र दिवस पर  आईएमए भवन कचहरी पर  ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ । आईएमए अध्यक्ष डा. रवि गंगल  ने ध्वज फहराया। सभी उपास्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया।  इसके बाद अध्यक्ष डॉ. रवि गंगल ने संविधान की संरचना के इतिहास के बारे में बताया। सदस्य डॉ. ऋचा गंगल ने आज़ादी के अमृत काल के बारे में बताया और डॉ बबीता गुप्ता  ने बताया। कहा कि  यह दिन हमारे लिए बहुत ही विशेष दिन है क्योंकि यह हमें हमारे भारत के एक नए युग को दिखलाता है।

सचिव डॉ. श्रुति खन्ना ने सभी का आभार प्रकट किया। सभी सदस्यों को अपने देश की बेहतरी के लिए काम करने और अपने संविधान में निहित मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प  दिलाया। आयोजन में डॉ. नीरजगुप्ता डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ वीएस दीक्षित, डॉ.अशोक कुमार, डॉ. भगत राम, डॉ. ऋचा गर्ग, डॉ. अनंत राणा, डॉ क्षितिज राणा, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. सुधीर मिड्डा, डॉ राजेश रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *