Sambhal : संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने वर्तमान सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क को फिर से प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। संभल सीट से वर्तमान सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मैनपुरी से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।

हड्डी – सींग उत्पादों और अपनी एतिहासिक धरोहरों के लिए पहचाने जाने वाले संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने वर्तमान सांसद डा. बर्क को फिर से चुनाव लड़ाएगी। मुस्लिम बहुल सीट पर अनुसूचित जाति के मतों की भूमिका निर्णायक होगी।

बसपा का यहां अपना परंपरागत वोट बैंक है। दोनों दल एससी मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। यह सीट भाजपा के लिए कभी सहज नहीं रही है। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव यहां से दो बार और उनके भाई प्रोफेसर राम गोपाल यादव एक बार संभल से सांसद रह चुके हैं।

सपा की मजबूत पकड़ वाली इस सीट पर 2014 की मोदी लहर में संभल से पहली बार भाजपा का खाता खोलकर सत्यपाल सिंह सैनी चुनावी आश्चर्य बने थे। सपा प्रत्याशी डा. शफीकुर्रहमान बर्क तीन बार मुरादाबाद सीट पर और एक बार संभल सीट पर बसपा से सांसद रह चुके है।

उनके इसी अनुभव को देखते हुए सपा ने उन पर फिर से भरोसा जताया है। तुर्क बिरादरी के वोटरों में उनकी मजबूत पैठ मानी जाती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *