Moradabad : पतंग लूटने के चक्कर में करंट लगने से मासूम का झुलसा हाथ
मुरादाबाद। बंगला गांव क्षेत्र में 12 साल के बच्चे सुमित का हाथ पतंग लूटने के चक्कर में बिजली के करंट से झुलस गया। घटना सोमवार सुबह 10 बजे की है। दमदमा कोठी के पास जिगर कॉलोनी के पार्क में सुमित दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी उसने एक कटी पतंग को देखा, पतंग लूटने के लिए मांझा पकड़ा ही था कि उसे जोरदार करंट लगा।
चूंकि मांझे पर लोहे का पतला तार लिपटा हुआ था और वह बिजली के खंभे पर तारों से छू रहा था। तेज करंट के झटके से सुमित पार्क में गिर पड़ा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बच्चे के पिता लोकेंद्र व मां अनीता उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने बच्चे को बर्न वार्ड में भर्ती किया। परिजनों ने बताया कि सुमित का दायां हाथ काफी झुलस गया और बाएं हाथ की खाल भी उतर गई है। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि मांझे में लोहे का तार होने के कारण हादसे की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी लोगों की गर्दन कट चुकी है। वहीं विद्युत निगम के कई ट्रांसफार्मर इस मांझे के कारण खराब हुए हैं।