Sambhal : चारा काटने गए किसान के ऊपर जंगली सूअर ने किया हमला मौके पर मौत
संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र के रोरादीप गांव में सोमवार की शाम को खेत से धारा लेकर लौट रहे किसान पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इसमें किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
थाना क्षेत्र के रोरादीप गांव निवासी सुनील (35) सोमवार दोपहर को परिजन और मोहल्ले के लोगों के साथ खेत से पशुओं के लिए चारा काटने गया था। सुनील चारा काटकर वापस लौट रहा था जबकि अन्य लोग जंगल में रह गए। जैसे ही वह गांव के नजदीक सरसों के खेत के पास पहुंचा तो अचानक जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। तब तक जंगली सुअर सुनील को घायल कर चुका था। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर लौटे तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और दो बच्चों के अलावा अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।