Sambhal : संभल के कल्कि धाम में उज्जैन से आए पंडितों ने किया नौ शिलाओं का पूजन

संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम पर शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हो गया है। श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि नौ शिलाओं का विधिवत पूजन महाकाल उज्जैन से आए प्रकांड पंडितों के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा है। यहां करीब 1500 सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। पार्किंग की व्यवस्थाएं जगह-जगह की गई हैं। अमरोहा जिले से प्रवेश करने वाले लोगों के लिए सैदनगली से ऐंचोड़ा मार्ग पर पार्किंग बनाई हैं।

मुरादाबाद और संभल से ऐंचोड़ा जाने वाले लोगों के लिए मनोटा मार्ग से ऐंचोड़ा कंबोह गांव तक पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा में पुलिस के अधिकारी भी लगाए गए हैं। आधारशिला सोमवार की सुबह रखी गई। देशभर के साधु-संत रविवार की देर शाम से ही पहुंचने शुरू हो गए थे। साधु-संतों के लिए ठहरने के लिए अलग से तंबू लगाए गए हैं। पूजन 9.30 बजे तक चलेगा। श्री कल्कि धाम की पूर्व शिला उन नौ शिलाओं के मध्य स्थापित होगी ये शिलाएं राजस्थान से बनकर आई हैं। जिनका तीन दिनों तक गुप्त पूजन किया गया।

सोमवार को प्रधानमंत्री का स्वागत पांच संत करेंगे। इसके बाद वह गर्भ गृह में पूजा के बाद सभी शिलाओं के मध्य पूर्व शिला को रखेंगे। गर्भगृह से बाहर आकर कल्कि के प्रस्तावित मॉडल का लोकार्पण करेंगे। आचार्य ने बताया कि श्री कल्कि धाम शिलान्यास समारोह में देश के सभी संप्रदायों, मत मतांतरों और सभी अखाड़ों के साथ साथ ईसाई और मुस्लिम धर्मगुरु भी आ रहे हैं।

गूंजे जय श्री कल्कि जय श्री राम के जयकारे…

श्री कल्कि धाम के शिलान्यास में देशभर के साधु-संत शामिल होंगे। ऐंचोड़ा कंबोह गांव इस समय साधु-संतों की नगरी के रूप में दिखाई दे रहा है। बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचे हैं। साधु-संतों ने जय श्री कल्कि, जय श्री राम का जयकारा लगाया तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि देशभर के साधु-संतों को निमंत्रण पत्र दिया गया है।

बड़ी संख्या में साधु संत पहुंचेंगे। उनके ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था कर दी गई है। कहीं किसी को दिक्कत न हो इसके लिए जिम्मेदारों से कहा गया है। श्री कल्कि धाम के महोत्सव में भी बड़ी संख्या में साधु-संत रात तक आते रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बरेली में किया रात्रि विश्राम, आज आएंगे कल्कि धाम 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार रात बरेली पहुंचे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। सोमवार को वह हेलिकॉप्टर से संभल पहुंचेंगे। वहां एंचोड़ा कंबोह में श्री कल्किधाम के भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  अगवानी करेंगे। वहां से सुबह 11 बजे वापस त्रिशूल एयरपोर्ट आएंगे। पांच मिनट का चेंज ओवर के बाद राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सीएम के आने से पहले स्मार्ट सिटी के अधिकारियों और महापौर ने शहर में आदिनाथ चौक के लोकार्पण की तैयारी की थी, लेकिन मुख्यमंत्री शाम 8.15 बजे त्रिशूल एयरबेस पहुंचे। वह कहीं रुके बिना ही एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे।

वहां महापौर उमेश गौतम ने उनसे कुतुबखाना पुल को महादेव पुल का नाम देने के साथ लोकार्पण करने, नाथ महोत्सव में मुख्य अतिथि बनने के लिए आग्रह किया। मुख्यमंत्री की ओर से संकेत मिले कि अगर 28 फरवरी से पहले पुल बन जाता है और आचार संहिता नहीं लगती है तो वह आएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *