Sambhal : संभल के कल्कि धाम में उज्जैन से आए पंडितों ने किया नौ शिलाओं का पूजन
संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम पर शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हो गया है। श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि नौ शिलाओं का विधिवत पूजन महाकाल उज्जैन से आए प्रकांड पंडितों के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा है। यहां करीब 1500 सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। पार्किंग की व्यवस्थाएं जगह-जगह की गई हैं। अमरोहा जिले से प्रवेश करने वाले लोगों के लिए सैदनगली से ऐंचोड़ा मार्ग पर पार्किंग बनाई हैं।
मुरादाबाद और संभल से ऐंचोड़ा जाने वाले लोगों के लिए मनोटा मार्ग से ऐंचोड़ा कंबोह गांव तक पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा में पुलिस के अधिकारी भी लगाए गए हैं। आधारशिला सोमवार की सुबह रखी गई। देशभर के साधु-संत रविवार की देर शाम से ही पहुंचने शुरू हो गए थे। साधु-संतों के लिए ठहरने के लिए अलग से तंबू लगाए गए हैं। पूजन 9.30 बजे तक चलेगा। श्री कल्कि धाम की पूर्व शिला उन नौ शिलाओं के मध्य स्थापित होगी ये शिलाएं राजस्थान से बनकर आई हैं। जिनका तीन दिनों तक गुप्त पूजन किया गया।
सोमवार को प्रधानमंत्री का स्वागत पांच संत करेंगे। इसके बाद वह गर्भ गृह में पूजा के बाद सभी शिलाओं के मध्य पूर्व शिला को रखेंगे। गर्भगृह से बाहर आकर कल्कि के प्रस्तावित मॉडल का लोकार्पण करेंगे। आचार्य ने बताया कि श्री कल्कि धाम शिलान्यास समारोह में देश के सभी संप्रदायों, मत मतांतरों और सभी अखाड़ों के साथ साथ ईसाई और मुस्लिम धर्मगुरु भी आ रहे हैं।