Moradabad : सौतेले बाप ने छुरे से रेता था मासूम का गला पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए खुद दर्ज कराई थी गुमशुदगी

थाना कांठ इलाके में सौतेले पिता ने बेटे की छुरे से गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए गन्ने के खेत में डालकर फेंक दिया, जबकि पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए खुद थाने पहुंच कर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पाया एफआईआर दर्ज करने वाले के गमछे पर ही खून की छींटे थी। पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपी की पहचान इदरीस (55) के तौर पर हुई हैं, जो मृतक मासूम का सौतेला बाप है। मृतक हसन के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन के साथ पेट में भी छुरे से वार के घाव मिले हैं।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि नसीराबाद उमरी कला निवासी अंजुम की शादी कुछ साल पहले इरशाद से हुई थी, जिससे दोनों को को दो बेटे बिलाल और हसन हुए थे। लेकिन बीमारी की वजह से इरशाद की मृत्यु हो गई। ऐसे में दोनों बेटों के पालन-पोषण के लिए अंजुम ने इदरीश से शादी कर ली थी। जिससे उन्हें एक बेटी भी पैदा हुई। उधर, 19 जनवरी को इदरीस ने थाना कांठ में हसन की गुमशुदगी की दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि उसका बेटा घर के बाहर खेलते हुए कही अचानक गायब हो गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा की अगुवाई में सीओ कांठ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम गठित की थी। तफ्तीश के दौरान टीम ने आसपास के लोगों और परिजनों से बातचीत की तो पता चला कि हसन इदरिस का सौतेला बेटा था। वह उसका अच्छे से ख्याल नही रखता था। आखिरी दिन उसे पिता के साथ ही देखा गया था।

इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम ने जब इदरीश के घर की तलाशी ली तो उसके पास से खून से सना हुआ एक गमछा मिला, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने के बाद इदरीश ने पुलिस को बताया कि आए दिन दोनों पति-पत्नी के बीच बच्चों को लेकर झगड़ा होता रहता था और सौतेले बेटे होने की वजह से वह दोनों लड़कों का ख्याल नहीं रखता था। जबकि, अंजुम का छोटा बेटा हसन खिलौने के लिए जिद करता था और वह उसे डाट कर चुप कर देता था।

एक दिन उसने हसन की बार-बार जिद करने से तंग आकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया और मौका पाकर उसकी छुरे से गला लेकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में डालकर गन्ने के खेत में फेंक दिया। ताकि पुलिस को और परिजनों को उसे पर शक न हो सकें। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया छुरा और खून में सने हुए कपड़े बरामद कर दिए हैं। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था। गिरफ्तार इदरीस अपने बेटे की हत्या करने के बाद दूसरे लोगो को हत्या के आरोप में फ़साने का प्रयास कर रहा था। इदरीस का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *