Moradabad : दिल्ली के यात्रियों ने ठण्ड में रोडवेज का बढ़ाया हौसला
मंडल मुख्यालय के मुरादाबाद डिपो को दिल्ली रूट के लिए सप्ताह में तीन दिन मारा-मारी रहती है। दिल्ली की बसें रविवार, सोमवार और मंगलवार को यात्रियों की भीड़ से भरी रहती हैं। प्रदेश भर में रोडवेज की आमदनी कम होने के बाद भी मुरादाबाद मंडल का हौसला बुलंद है।
प्रत्येक दिन औसतन 85 से 88 लाख रुपये की कमाई कर रहीं हैं बसें। मुरादाबाद डिपो की हिस्सेदारी 86 से 87 प्रतिशत है। यहां से दिल्ली रूट पर हर दिन 38 फेरे बसों का संचालन हो रहा है। सप्ताह के आखिर के तीन दिन कौशांबी से यात्रियों की भीड़ रहती है। वित्त अधिकारी का कहना है कि कोहरे से सेवा पर असर पड़ रहा है।
ठंड की वजह लोग बसों से यात्रा करने को बच रहे हैं। ऐसे में मुरादाबाद परिक्षेत्र कमाई की दृष्टि से अच्छी हालत में हैं। मुरादाबाद डिपो के कंट्रोल रूम प्रभारी सत्यवीर सिंह का कहना है कि दिल्ली रूट पर तीन दिन जाने वाले और तीन दिन ही वापस आने वालों की भीड़ रहती है। इस वजह से विभाग की आमदनी पर बहुत प्रभाव नहीं पड़ रहा है। वैसे तो परिक्षेत्र की रोजाना की कमाई का लक्ष्य एक करोड़ रुपये हैं, लेकिन 88 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो जा रहा है।