Amroha : डकैती की योजना बनाते पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार

रजबपुर(अमरोहा)। डकैती की योजना बनाते समय रजबपुर पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हीं आरोपियों ने छह दिन पहले किसान के घर चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुंडल व नकदी बरामद की है। तमंचा-कारतूस भी मिले हैं।

सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के गांव धनौरी माफी में किसान नरेंद्र सिंह का परिवार रहता है। रविवार रात उनकी पत्नी यशोदा देवी घर पर अकेली थीं। अन्य परिजन कहीं गए थे। रात में किसी समय चोर दीवार फांद कर उनके घर में घुस गए। इस दौरान चोर अलमारी में रखे 30 हजार रुपये व एक बैग चोरी कर लिया। बैग में घरेलू जरूरी कागजात थे। जाते समय चोरों ने बरामदे में सो रही यशोदा देवी के कानों के कुंडल खींच लिए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। बृहस्पतिवार की रात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे।

तभी उन्होंने घेराबंदी करके करके छह संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल थीं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोहसिन उर्फ रूब्बान उर्फ काला उर्फ फौजी, अरबाज उर्फ गुलजार उर्फ लोली, फोरमैन उर्फ गड्डी उर्फ ताहिर, डॉलर उर्फ अहमद उर्फ दौलत उर्फ रहमत, शोएब उर्फ पंसारी उर्फ धनी उर्फ मोटा, समीना और सना निवासी बसावनपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद बताया। यह सभी लोग रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियां डालकर रहते हैं। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुराने मुकदमे भी दर्ज पाए गए हैं।

गांव में घूम कर रेकी करती थीं महिलाएं

सीओ के मुताबिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले समीना और सना से गांव में रेकी करती हैं। यह दोनों महिलाएं गांव-गांव घूम कर घरों की स्थिति को भांप लेती है। जिसके बाद ये सभी पांच आरोपी घटनाओं को अंजाम देते हैं। बृहस्पतिवार की रात भी डकैती की घटनाओं का अंजाम देने की फिराक में थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *