Rampur : भाखड़ा डैम में डूबकर ट्रक ड्राइवर सोहन सिंह की मौत
रामपुर। बिलासपुर के भाखड़ा डैम में डूबकर ट्रक ड्राइवर सोहन सिंह (52) निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना खजुरिया की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार की शाम करीब चार बजे सिंचाई विभाग के बेलदार आकाश कुमार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि नगर के भाखड़ा डैम के पानी में शव पड़ा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और शिनाख्त न होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ सूचना वायरल हुई तो खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा निवासी मोहन सिंह कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे।