Rampur : बाइक चोरी करने के आरोप में जेल जाने के डर से युवक ने फंदे से लटककर जान दी
बाइक चोरी के मामले में कोर्ट में पेश न होने पर वारंट जारी होने के बाद जेल जाने के डर से संतोष (32) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह उसका शव बिजली के खंभे से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार रात किसी समय नगर की लशकरगंज रोड पर स्थित रामपाल के खेत में खड़े बिजली के खंभे से प्लास्टिक के रस्से के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह टहलने निकले लोगों ने युवक को लटका देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर जांच के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया। संतोष के पिता भीमसेन ने बताया कि मुरादाबाद में उसके खिलाफ कुछ मुकदमे दर्ज थे।
एक मामले में कोर्ट में पेश न होने पर उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था। जेल जाने के डर से वह डरा हुआ था। इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों ने सिर्फ पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी।