Rampur : खेल-खेल में मासूम बच्चे ने चलाया ई-रिक्शा पलटा, दबकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत

रामपुर। घर आया नया ई-रिक्शा एक परिवार को जीवनभर का दर्द दे गया। शाहबाद के हुसैनगंज गांव में शुक्रवार को तीन वर्षीय लखन के दादा नया ई-रिक्शा लेकर आए थे। वह चाबी लगी छोड़कर अंदर चले गए। घर के बाहर खेलते हुए लखन ई-रिक्शा पर चढ़ गया और एक्सीलेटर दबा दिया। अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया और उसके नीचे दबकर बच्चे की मौत हो गई। हुसैनगंज गांव निवासी जितेंद्र के पिता शुक्रवार को परिवार के पालन-पोषण के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ नया ई-रिक्शा लाए थे। शुक्रवार शाम को ई-रिक्शा घर के बाहर खेतों की ओर खड़ा हुआ था। सभी लोग घर के अंदर थे। ई-रिक्शा में चाबी लगी हुई थी। इसी दौरान जितेंद्र का बेटा लखन खेलता हुआ ई-रिक्शा पर चढ़ गया और एक्सीलेटर दबा दिया।

तेजी के साथ ई-रिक्शा आगे बढ़ा और अनियंत्रित होकर खेत में घुसकर पलट गया। लखन ई-रिक्शा के नीचे ही दब गया। चीख सुनकर परिजन बाहर आए और ई-रिक्शा को हटाया। लखन के सिर से खून बहता देखकर मां बेसुध हो गईं। परिजन तुरंत घायल लखन को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पिता जितेंद्र बेटे को गोद में लिए बिलख-बिलख कर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र के दो बेटों में से लखन छोटा था। जितेंद्र गांव में ही मजदूरी करते हैं।

घर में हों छोटे बच्चे तो बरतें ये सावधानियां
– किसी भी वाहन में चाबी लगी न छोड़ें।
– बच्चे की पहुंच वाले बिजली के बोर्ड पर टेप लगाएं।
– कहीं भी खुले तारों को न छोड़ें।
– बच्चे की पहुंच से धारदार और नुकीली चीजों को दूर रखें।
– कांच व चीनी मिट्टी के बर्तन भी बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
– धार वाले बर्तन जैसे ग्लास व थाली में बच्चों को खाने-पीने को न दें।
– काम न होने पर गैस सिलिंडर की नॉब को अच्छे से बंद रखें।

अमरोहा में भी ई-रिक्शा से चली गई थी मासूम की जान :
बीते दिनों अमरोहा के हसनपुर के गांव हथियाखेड़ा निवासी सतपाल सिंह का पांच वर्षीय बेटा मोंटी अपने तीन वर्षीय तहेरे भाई नीतू के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। आंगन में मोंटी के ताऊ का ई-रिक्शा खड़ा था। तभी नीतू अचानक ई-रिक्शा पर चढ़ गया और उसे स्टार्ट करके आगे बढ़ा दिया। ई-रिक्शा के नीचे आने से मोंटी की मौत हो गई थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *