Moradabad : दरोगा ने जेल भेजने की धमकी देकर पति पत्नी से की ढाई लाख रुपये रकम वसूली

मुरादाबाद के मझोला थाने की रामतलैया पुलिस चौकी के प्रभारी विनय कुमार पर दंपती ने ढाई लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। पीड़ित दंपती का दावा है कि उनके खिलाफ केस में दरोगा ने विवेचना की थी। जेल भेजने की धमकी देकर पति पत्नी से रकम वसूली है। दरोगा अब एक लाख रुपये और मांग रहा है। पीड़ित ने इस मामले में डीआईजी और एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा आईजीआरएस पोर्टल भी शिकायत की है।

मझोला के लाइन पार हनुमान नगर निवासी मनोज कुमार और उसकी पत्नी नीरज कुमारी ने सोमवार को डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी हेमराज मीना को प्रार्थना पत्र दिया। सरकारी विभाग में कार्यरत पति पत्नी ने बताया कि डीआईजी के आदेश पर मझोला थाने में 24 जनवरी को पति-पत्नी के खिलाफ चोरी समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया था। इस केस की विवेचना राम तलैया चौकी प्रभारी विनय कुमार ने की थी। मनोज का दावा है कि दरोगा ने उन्हें डराया है कि वह दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे। दोनों सरकारी विभाग में कार्यरत हो। एक बार जेल चले गए तो नौकरी भी चली जाएगी। अगर जेल जाने से बचना है तो रकम देनी होगी।

आरोप है कि दरोगा ने पति पत्नी से कहा था कि ये केस डीआईजी के आदेश पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि दरोगा ने पहले 50 हजार और फिर 2 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बावजूद कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी। मनोज का कहना है कि अब फिर से एक लाख रुपये की मांग की जा रही है। रकम न दोनों पर जेल भेजने की धमकी दी है। मनोज का कहना है कि दरोगा ने उनसे कहा है कि वह कहीं भी शिकायत कर दे लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। क्योंकि पैसा उच्च अधिकारियों को भी भेजा जाता है। एसएसपी ने इस मामले में सीओ सिविल लाइंस को जांच करने के आदेश दिए हैं।

पति पत्नी के खिलाफ केस की मैंने विवेचना की थी। दंपती सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। इनके कार्यालय में पत्राचार किया गया था। इसी बात से पति पत्नी बौखलाएं हैं। इस लिए मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं। दंपती के आरोप निराधार हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *