Rampur : आज साफ हो जाएगी रामपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की तस्वीर
रामपुर। रामपुर लोकसभा सीट पर कौन अपनी किस्मत आजमाएगा और कौन कदम वापस खींचेगा, यह तस्वीर शनिवार को साफ हो जाएगी। दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी का काम होगा और फिर इसके बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं।19 अप्रैल को पहले चरण में रामपुर में मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन दाखिल करने का काम पूरा हो चुका है और जांच का काम भी पूरा कर लिया गया है।
रामपुर सीट के लिए 18 उम्मीदवारों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। मगर, नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनावी मैदान में महज छह प्रत्याशी ही रह गए हैं। अब इनमें से कोई नाम वापस लेता है या नहीं, इसका फैसला शनिवार को हो जाएगा। शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश होने की वजह से नाम वापसी का काम नहीं हो सका। शनिवार को दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी का काम होगा। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
नामांकन पत्रों की वापसी और प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन का काम शनिवार को होगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। – हेम सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
——————————–
अभी तक ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में
पार्टी—————————–प्रत्याशी
भाजपा————————-घनश्याम सिंह लोधी
सपा—————————-मोहिबुल्लाह नदवी
बसपा————————–जीशान खां
माइनार्टीज डेमोक्रेटिक पार्टी——अरशद वारसी
निर्दलीय————————-महमूद प्राचा
निर्दलीय————————–शिव प्रसाद