Moradabad : मुरादाबाद में महिला माेर्चा की जिलाध्यक्ष और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन के बीच हुई भिड़त दूसरे के खिलाफ पुलिस से शिकायत

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आदेश चौधरी ने जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विजयभान सिंह, उनके बेटे कपिल मलिक समेत पांच लोगों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। आदेश का कहना है कि उनके खिलाफ बैंक की तरफ से एक तहरीर दी गई है। उसी संबंध में बात करने गई थीं। चेयरमैन का कहना है कि आदेश चौधरी उनके घर हंगामा कर रही थीं। उनके साथ मारपीट नहीं की गई है।

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आदेश चौधरी ने बताया कि उनके खिलाफ बैंक की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। इस जानकारी मिलने पर वह जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विजय भान सिंह के घर लोधीपुर राजपूत गांव पहुंच गईं। आदेश चौधरी का कहना है कि अपना पक्ष रखने चेयरमैन के घर गई थीं। यहां चेयरमैन, उनके बेटे समेत पांच लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्हें घर से भगा दिया।
आदेश चौधरी ने इस मामले में पाकबड़ा थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। एसएसपी कार्यालय में वह शिकायत करने पहुंची तो यहां भी उसे ढाई घंटे तक बैठाए रखा। इस मामले में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विजय भान सिंह ने बताया की बैंक से फर्जीवाड़ा करके लाखों रुपये निकालने का प्रयास किया गया था। बैंक के अधिकारियों ने इस मामले में आदेश चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी थी।
आदेश चौधरी इससे नाराज होकर उनके घर पर आ गईं थी और हंगामा करने लगी थीं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई थीं। दोनों पक्षों ने इस मामले में एसएसपी कार्यालय में भी अपने अपने प्रार्थना पत्र दिए हैं। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायती पत्र मिले हैं। जिनकी जांच कराई जा रही है।

जिला अध्यक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

सिविल लाइंस थाने में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बैंक प्रबंधक की तहरीर पर की है। कचहरी रोड स्थित जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक मानवेंद्र सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया है कि बैंक की मुख्य शाखा कचहरी रोड पर स्थित है।

इस शाखा में विवेकानंद सहकारी आवास समिति का खाता है। जिसका संचालन वर्तमान में समिति अध्यक्ष नरेश सिंह व समिति के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से हो रहा है। मैनेजर ने आरोप लगाया की इस खाते में 14 मार्च को उक्त खाते में हस्ताक्षर कर्ताओं के नाम परिवर्तित करने का एक प्रस्ताव आदेश चौधरी के द्वारा प्राप्त हुआ।

जिसके साथ समिति की प्रबंध कमेटी का एक फर्जी प्रस्ताव भी संलग्न किया गया। बैंक के उक्त खाते से धन निकालने के लिए चेक बुक की मांग की गई। बताया है कि 27 मार्च को समिति के वर्तमान सचिव सुरेंद्र पाल सिंह खाते का स्टेटमेंट लेने बैंक आए तो पता चला की उक्त प्रस्ताव फर्जी है और आदेश चौधरी ने समिति का धन निकालने के लिए यह षडयंत्र रचा है।

प्रबंधक का आरोप है कि सचिव ने उन्हें ये भी बताया कि आदेश चौधरी ने समिति में फर्जी तरीके से खुद को सचिव दर्शाने और धन हड़पने का प्रयास किया है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *