Rampur : शादी समारोह से लौट रही बरातियों की कार टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली से दूल्हे के दो दोस्तों की हुई मौत

शाहबाद (रामपुर)। शादी समारोह से लौट रहे उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के बरातियों की कार सोमवार रात ढाई बजे रोड पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। हादसे में कार चला रहे दूल्हे के दोस्त रवि (20) की मौके पर ही मौत हो गई, कार में सवार घायल पप्पू (36) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि कार में सवार पांच अन्य बराती भी हादसे में घायल हो गए। इन पांच घायलों को इलाज के लिए रुद्रपुर और हल्द्वानी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड राज्य के जिला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली के मोहल्ला रम्पुरा निवासी प्रेम की बरात सोमवार को बरेली के रामनगर क्षेत्र के दौलतपुर गांव में आई थी। बरात में दूल्हे के मोहल्ले के सात दोस्त अपनी कार से शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे। सोमवार देर रात ढाई बजे कार सवार सातों दोस्त उत्तराखंड लौट रहे थे। लौटते समय शाहबाद से करीब तीन किलोमीटर पहले ईंट भट्ठे के निकट लकड़ी से लदी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चला रहे रवि (20) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि पप्पू (36) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं गोवर्धन, शंकर, ओमप्रकाश, रोशन, गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए0। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी। जिसके बाद देर रात में ही परिवार के लोग सीधे जिला अस्पताल पहुंच गए थे।

बताया गया कि इस हादसे में घायल ओमप्रकाश की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। जिनका उपचार हल्द्वानी के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। अन्य चार घायलों का उपचार रुद्रपुर के निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है। देर शाम तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई थी। दोनों दोस्त शादीशुदा थे, रवि मजदूरी करता था, जबकि पप्पू कपड़े की दुकान पर काम करता था।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने कार में फंसे घायलों और मृत को निकालने का प्रयास किया लेकिन कार इतनी क्षतिग्रस्त थी कि उस कार में से घायलों को निकलने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद आंवला रोड पर दोनों ओर से आ रहे ट्रक चालकों की मदद से पुलिस ने घायलों और मृत को निकाला। इस दौरान कार में फंसे हुए घायल चीख-पुकार करते रहे। इस हादसे के बाद से आंवला रोड के दोनों ओर कई किलोमीटर जाम लग गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *