Moradabad : मैनाठेर में पुराने टोल के पास देर रात में अज्ञात वाहन को टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
मैनाठेर क्षेत्र में पुराने टोल के पास सोमवार देर रात में अज्ञात वाहन को टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना दिल्ली-लखनऊ हाईवे बाईपास पर हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल शिवा चौधरी (30) को घटना के काफी देर बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घायल शिवा को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
शिवा चौधरी कटघर थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर का रहने वाला था। वह गांव में ही रहकर खेती करता था। परिवार में पत्नी जीशू और चार साल का एक बेटा वैशवान है। शिंचा अपने पिता मदनपाल और मां उषा देवी की चार संतानों में इकलौता बेटा था। उसकी दो बड़ी और एक छोटी बहन है। परिवार वालों ने बताया कि सोमवार को शिवा किसी काम से पाकबड़ा गया था। वहां से देर रात करीब 11 बजे बाइक से घर लौट रहा था। बाईपास पर मैनाठेर थाना क्षेत्र में पुराने टोल के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया था। घटना की सूचना घर वालों को काफी देर से मिली थी। शिवा चौधरी की मौत की खबर मिलने से पिता मदनपाल और इनकी पत्नी ऊषा के जीते जी उनके ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी नीशू और सभी बहनें दहाड़ें मारकर रो रही थीं। इस घटना से गांव वाले भी काफी+ आहत दिखे। मुहल्ले के लोग भी रोते दिखे। उधर, मैनाठेर थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।