टांडा (रामपुर)। नगर के मोहल्ला बरगद निवासी आसिफ व दढ़ियाल निवासी उसकी बुआ मुसब्बिहा (55) की हल्द्वानी से लौटते हुए कालाढूंगी में सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि गाड़ी के ड्राइवर और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंच गए।
मोहल्ला बरगद निवासी आसिफ उर्फ भईया (23 वर्ष) का भाई नजाकत हल्द्वानी में रहता है। दो दिन पूर्व नजाकत की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था, लेकिन सोमवार को बेटी का निधन हो गया। मंगलवार को आसिफ, उसकी तहेरी बहन शहनाज (30) और बुआ मुसब्बिहा पत्नी सगीर (55) निवासी दढ़ियाल कार से हल्द्वानी गए थे।
मंगलवार दोपहर वहां से लौटते समय गाड़ी जब कालाढूंगी के बाद नए गांव पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गाड़ी के पेड़ से टकराने पर आसिफ और उसकी बुआ मुसब्बिहा की मौत हो गई। जबकि शहनाज और ड्राइवर लाला गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक आसिफ पेशे से बार्बर था। दुर्घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को लेकर टांडा पहुंचे। शवों के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।