Amroha : बिजली का खंभा टूट कर गिरने से कर्मचारी दबकर घायल एक की मौत

गजरौला। बिजली का खंभा टूट कर गिरने से दो कर्मचारी दबकर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मेरठ ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया।

सुल्तान नगर मोहल्ले में एलटी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सहेलिया निवासी मुकेश (32) पुत्र जसराम ठेकेदार के अधीन लाइन खींचने का काम करते थे। मंगलवार को मुकेश व उनके गांव का मनजीत सुल्तान नगर मोहल्ले में खंभे पर चढ़ करलाइन पर तार खींचने का काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि इस बीच अचानक खंभा टूट कर गिर गया। जिससे दाेनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया। जिसमें मुकेश की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर कर दिया गया। उनको मेरठ ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। जेई अजय कुमार ने मौत की पुष्टि की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *