Moradabad : शुक्रवार शाम चार बजे डंपर ने पीछे से स्कूटी में मारी टक्कर हादसे में स्कूटी सवार डॉ. कलीम असगर की मौत

मुरादाबाद-संभल रोड पर महमूदपुर माफी नगर में शुक्रवार शाम चार बजे डंपर ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार डॉ. कलीम असगर (43) की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। संभल जनपद के सिरसी कस्बा निवासी डॉ. कलीम असगर बीयूएमएस डॉक्टर थे।

डॉ. कलीम करीब 11 साल से मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा में रहते थे। यहीं अपना क्लीनिक भी चलाते थे। डॉ. कलीम अक्सर अपने पैतृक घर सिरसी आते-जाते रहते थे। शुक्रवार शाम करीब चार बजे भी वह सिरसी से मुरादाबाद आ रहे थे।

महमूदपुर माफी नगर में मुरादाबाद-संभल रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे के चलते कुछ समय के लिए मुरादाबाद-संभल रोड पर यातायात भी प्रभावित रहा।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  वहीं हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।

उधर, आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की वजह नगर पंचायत महमदपुर माफी की सड़क किनारे  बन रहा नाले का पानी भी बताया है। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं। जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं। जिनमें कई लोग चोटिल भी हो चुके है।

डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत

मुरादाबाद-संभल रोड पर जटपुरा गांव के पास शुक्रवार दोपहर साइकिल को बचाने के प्रयास में बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार संभल निवासी डमरू (20) की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त सुनील और साइकिल सवार घायल हो गया।

बाइक डमरू चला रहा था, जो हेलमेट नहीं पहना था। संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर वाजिदपुर सराय निवासी डमरू गांव के ही दोस्त सुनील के साथ मुरादाबाद में उसकी ससुराल गया था। शुक्रवार दोपहर को दोनों घर लौट रहे थे।

इनके साथ एक अन्य बाइक पर सुनील की पत्नी रानी और सुनील का भाई अजय भी घर लौट रहे थे। जटपुरा में सामने आए साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में डमरू की बाइक असंतुलित हो गई। अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में डमरू, सुनील और साइकिल सवार मैनाठेर क्षेत्र के गांव अहलादपुर निवासी साइकिल सवार शटर मिस्त्री लियाकत भी घायल हो गया।

राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने डमरू को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुनील को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।  परिजनों ने बताया कि डमरू की मां की कुछ दिन पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं डमरू अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। वह मजदूरी  करता था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *