Rampur : गांवों में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर राजमिस्त्री और किसान की मौत

रामपुर। शाहबाद तहसील क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर राजमिस्त्री और किसान की मौत हो गई। वहीं हादसे में करंट लगने से झुलसी किसान की 14 वर्षीय बेटी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

रविवार सुबह मढ़ैया तुलसी गांव निवासी राजमिस्त्री राजू (20) अपने मौसेरे भाई अरुण के यहां निर्माणाधीन मकान का प्लास्टर कर रहा था। करीब नौ बजे छत पर कपड़े सुखाने वाले तार पर बंदर कूद गया। इससे लोहे का तार टूटकर पास गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर गिर गया। इससे पूरे मकान में करंट फैल गया। करंट से राजू झुल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य मजदूर लकड़ी के पटले पर खड़े हो गए। जिससे उनकी जान बच गई। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान के ससुर गुल मोहम्मद ने बिजली आपूर्ति बंद कराई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया।

वहीं दूसरी ओर रविवार सुबह ही तहसील क्षेत्र के जाहिदपुर गांव निवासी किसान अशोक कुमार (40), अपनी बेटी निशु (14) के साथ खराब हैंडपंप के अंदर से सरिया निकाल रहे थे। हैंडपंप के पास अशोक कुमार खड़े हुए थे, जबकि छत के ऊपर इनकी बेटी निशु खड़ी हुई थी। सरिया निकालते समय घर के बराबर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से सरिया छू गया।
करंट से पिता-पुत्र बुरी तरह झुलस गए। चीख सुनकर पहुंचे अन्य परिजन तुरंत सीएचसी ले गए, जहां से पिता-पुत्री को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अशोक की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि बेटी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगपाल सिंह यादव जिला अस्पताल पहुंच गए। अशोक ने अपने पीछे तीन बेटे और दो बेटियों को छोड़ा है। दो हादसों से दोनों परिवारों के लोग बेसुध हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *