Moradabad : जिला अस्पताल से बंदी फरार होने पर कार्रवाई जेल वार्डन और पीएसी का सिपाही निलंबित

मुरादाबाद जिला अस्पताल की दूसरी मंजिल में भर्ती बंदी अजीत बृहस्पतिवार सुबह टॉयलेट का शीशा तोड़कर फरार हो गया। बंदी को दो दिन से इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंदी की तलाश में जुट गई।

इस मामले में एक जेल वार्डन और पीएसी के सिपाही को निलंबित किया गया है। जनपद संभल के थाना जुनावई के गांव रेवाड़ा निवासी अजीत पुत्र राजेंद्र के पास से पुलिस को चाकू मिला था। जुनावई थाने की पुलिस ने 5 मार्च को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया था।

16 मार्च को जिला कारागार में बंदी अजीत की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले ही दिन डॉक्टर ने उसकी छुट्टी कर दी थी। 19 मार्च को फिर से जिला कारागार में अजीत की हालत बिगड़ गई, तब जिला कारागार के डॉक्टर की सलाह पर उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बुधवार को उसे इमरजेंसी वार्ड से दूसरी मंजिल पर फीवर वार्ड में शिफ्ट कर दिया था।बृहस्पतिवार की सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर बंदी ने सुरक्षा कर्मी युद्धराज तोमर से टॉयलेट में जाने की बात कही। युद्धराज ने अपने साथी जेल वार्डन दीपक को उसके साथ भेज दिया।

अजीत टॉयलेट का अंदर से दरवाजा लगाकर बैठ गया जबकि दीपक बाहर खड़ा रहा। इसी दौरान बंदी टॉयलेट की खिड़की के शीशे को तोड़कर महिला अस्पताल की बिल्डिंग की छत पर कूद गया और पाइप के रास्ते महिला अस्पताल के परिसर में उतर कर भाग गया।

काफी देर बाद जब बंदी बाहर नहीं निकला तो सुरक्षा कर्मी दीपक ने आवाज दी। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने टॉयलेट के गेट को तोड़ने का प्रयास किया। वहीं युद्धराज भी आ गया। दोनों ने अस्पताल के स्टाफ के साथ बंदी की तलाश की लेकिन बंदी कहीं नहीं मिला।

सूचना मिलने पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और जेलर मृत्युंजय पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बंदी जिला अस्पताल की दूसरी मंजिल में बने वार्ड में भर्ती था।

सुरक्षा में तैनात कर्मियों को चमका देकर बंदी भाग गया है। इस मामले में दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। बंदी और जेल वार्डन और सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि बंदी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ने उसकी तलाश में उसके घर भी दबिश दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *