Moradabad Airport: मध्य फरवरी से शुरू होगी उड़ान, फिलहाल कोहरा बन रहा बाधा
मुरादाबाद एयरपोर्ट से सेवा शुरू होने की राह में कोहरा रोड़ा बन गया है। एएआई व नागरिक उड्डयन मंत्रालय की बातचीत के अनुसार मुरादाबाद से फ्लाइट मध्य फरवरी तक शुरू होंगी। एएआई का अनुमान है कि तब तक वायुमंडल से कोहरा साफ हो जाएगा और फ्लाइट के लिए रास्ता खुल जाएगा। वहीं निजी कंपनी बिग चार्टर (फ्लाई बिग) ने भी एयरपोर्ट पर अपने स्टाफ तैनात कर दिए हैं।
इनमें एयरलाइन मैनेजर व सिक्योरिटी स्टाफ शामिल हैं। कंपनी हवाई अड्डे पर अपनी व्यवस्था बना रही है। विमान संचालन के लिए सिस्टम को इंस्टॉल किया जा रहा है। दूसरी ओर हवाई अड्डे के निदेशक अमरजीत सिंह अपनी ओर से जरूरी कार्य पूरे करने में लगे हैं। अप्रेंटिस, तकनीकी सहायकों के जरिये हर दिन एएआई मुख्यालय से आने वाली सूचनाओं का पालन कराया जा रहा है।
एएआई का कहना है कि मुरादाबाद से पहली उड़ान लखनऊ के लिए रहेगी। दो 19 सीटर विमान प्रथम चरण में संचालित किए जाएंगे। इसके बाद कानपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी।
आजमगढ़ की फ्लाइट शुरू करने का प्लान