Moradabad : 9 अप्रैल यानी शुक्रवार को गजरौला में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल

19 अप्रैल यानी शुक्रवार को गजरौला में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। जनसभा गजरौला क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे होगी। इसलिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। एएसपी राजीव कुमार ने बताया कि सुबह पांच बजे से जनसभा समाप्त होने तक ट्रक, कंटेनर, बस समेत सभी भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। जबकि दोनों तरफ से आने वाले कार, पिकअप, बाइक व अन्य हल्के वाहनों को मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर चलेंगे। इस दौरान हाइवे वन-वे रहेगा। सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोकल स्तर पर भी यातायात को वैकल्पिक मार्गों से निकला जाएगा।

ये रहेगा डायवर्जन प्लान

– शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन निजी/रोडवेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन को जनपद शाहजहांपुर के कटरा, जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

– बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को आंवला से शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला से डिबाई, नरौरा, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
– रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चन्दौसी, बबराला नरौरा होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
– मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन निजी/रोडवेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन और हल्के वाहन जीप, कार, पिकअप, छोटा हाथी को जनपद मुरादाबाद से बाया सम्भल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलन्दशहर, सिकन्दरा होते हुए गाजियाबाद-दिल्ली को जायेगा।

– मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को टीएमयू के बगल से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए मेरठ भेजा जाएगा।
– चांदपुर बिजनौर से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाले समस्त भारी-हल्के वाहनों को जनपद बिजनौर के जलीलपुर से डायवर्ट कर गंगा पुल से होते हुए हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
– नूरपुर, शिवाला कलां, फीना  से अमरोहा की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को नौगांवा सादात अमरोहा की तरफ नहीं भेजा जाएगा।
– संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। कोई भी मालवाहक वाहन गया की तरफ से हसनपुर नहीं आने दिया जाएगा।
– अमरोहा से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी व हल्के वाहनों को शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
– गजरौला चौपला से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को गजरौला, हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर से बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
– धनौरा से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को चांदपुर, बिजनौर, मवाना, मेरठ होकर दिल्ली भेजा जाएगा।
– हसनपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को सम्भल, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
– दिल्ली-गाजियाबाद से बरेली/लखनऊ की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को लालकुंआ की ओर मोड़कर दादरी, बुलन्दशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए बरेली/लखनऊ की ओर भेजा जाएगा।
– मेरठ से बरेली की ओर जाने वाले समस्त भारी व हल्के वाहनों को बिजनौर, धामपुर, स्यौहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली की ओर भेजा जाएगा।
– हापुड़ व मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर से रामपुर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों गढ़ चौपला जनपद हापुड़ से डायवर्ट कर बुलन्दशहर, डिबाई, नरौरा (जनपद बुलन्दशहर), बबराला, बहजोई, चन्दौसी, बिलारी, शाहबाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जाएगा।
इन रास्तों से गुजरेंगे भारी वाहन
– चांदपुर की तरफ से मुरादाबाद वाले वाहनों को गजरौला चौपला से हसनपुर की तरफ भेजा जाएगा, जिसको वापस अतरासी से मुरादाबाद भेजा जाएगा।
– हसनपुर से गजरौला आने वाले वाहन अतरासी होकर निकाला जाएगा।
– गजरौला इंद्रा चौक से भानपुर फटाक की तरफ वाला रोड पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
– धनौरा से आने वाले वाहन तहसील तिराहा धनौरा से अमरोहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा गजरौला क्षेत्र में हैं। ये जनसभा हाईवे किनारे मैदान में होगी। ऐसे में हाईवे पर जाम लग सकता है। इसलिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। कंटेनर, बस समेत भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों से गुजरेंगे। मुरादाबाद-दिल्ली लेन पर छोटे वाहन चलेंगे। ये डायवर्जन प्लान सुबह पांच बजे से जनसभा समाप्त होने तक रहेगा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *