संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मालपुर मिलक निवासी कय्यूम (35) की हत्या रंजिशन नहीं की गई थी, बल्कि उसके परेशान करने के चलते हुई थी। वह एक युवती को लगातार परेशान करता था। युवती के परिवार ने गांव भी छोड़ दिया था। इसके बाद भी वह पीछा करना बंद नहीं कर रहा था।
पहली अप्रैल को जब युवती के घर पहुंचा तो युवती के पिता और भाई ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को आरोपियों ने गांव के बाहर पास ले जाकर जला दिया था। जिससे हत्या का आरोप उन पर न लग सके। छानबीन के बाद हत्या की वजह स्पष्ट हुई तो इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया।
रविवार को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के भाई ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीनों की इसमें कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। हत्या के आरोपी मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे अंतर्गत गांव नियमातपुर उर्फ इकरोटिया निवासी बाप-बेटे निकले।
बताया कि आरोपी पहले गांव मालपुर मिलक में ही रहते थे। आरोपी इरफान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था और उनकी 19 वर्षीय बेटी को लगातार परेशान करता था। घर में भी घुस आता था।
इसके चलते काफी समय पहले गांव छोड़कर नियमातपुर उर्फ इकरोटिया में जाकर बस गए थे लेकिन आरोपी पहली अप्रैल को वहां भी पहुंच गया। जब उसको वापस भेजना चाहा तो वह नहीं माना। इसके बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी।
शव को शाम होने पर बाइक पर रखकर गांव मालपुर मिलक के खेतों में लेकर पहुंचे और पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिससे हत्या का आरोप उन पर न आ सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी पेट्रोल खरीदते हुए और बाइक पर मृतक को बैठाकर ले जाते हुए कैद हुए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।