Amroha : किसान से घरेलू क्लेश मिटाने का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी

हसनपुर। बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे किसान को जालसाजों ने अपना शिकार बना लिया। घरेलू क्लेश मिटाने का झांसा देकर डेढ़ लाख लेकर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरौला अहमद यार खां निवासी किसान छज्जू सिंह की बेटी की शादी 17 अप्रैल को होनी है। घर पर शादी की तैयारियां चल रही हैं। शनिवार को किसान हसनपुर में बैंक से बेटी की शादी के लिए पैसे निकालने आए थे। दोपहर करीब पौने दो बजे के आसपास किसान ने मंडी समिति शाखा प्रथमा यूपी बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकालकर अपने घर जा रहे थे। बैंक से निकलते ही एक बुजुर्ग मिल गए।

बुजुर्ग ने सरकारी अस्पताल का रास्ता पूछा। इसी बीच एक और युवक बाइक से वहां पहुंचा और घरेलू क्लेश मिटाने की बात कहकर झांसे में ले लिया। इसी बीच किसान से आंखें बंद करने को कहा। पलक झपकते ही रुपये से भरा थैला लेकर जालसाज फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *