Moradabad : जेल से आए प्रेमी के साथ फरार हुई प्रेमिका परिजनों को सता रहा डर पुलिस से लगाई गुहार

सुरजननगर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर कहा कि उसके बेटे का गांव की दूसरी जाति की किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते युवती घर पर आकर बैठ गई और बेटे से शादी की जिद करने लगी।बाद में उसे गांव वालों की मौजूदगी में उसके परिजनों के हवाले कर दिया था। बावजूद वह फिर उसके बेटे के साथ चली गई और हरिद्वार में जाकर शादी कर ली। दूसरी बार भी उसने किशोरी को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने उसके बेटे के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम किया था।

जिसमें हाईकोर्ट के आदेश पर सीएमओ ने किशोरी का मेडिकल कराया। जिसमें किशोरी की आयु 17 वर्ष पाई गई। जब उसका बेटा राहुल जमानत पर छूट कर आया तो किशोरी फिर उसके बेटे के साथ मार्च 2024 में फरार हो गई।

अब उसके बेटे राहुल सहित दो बेटों के खिलाफ अपहरण, पोक्सो और एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा कायम किया है गया है, जो गलत है। महिला ने कहा है कि उसके बेटे और उसकी प्रेमिका का कहीं पता नहीं चल रहा है। उसने दोनों की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर सही कार्रवाई की मांग की है।

युवक ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक में कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि वह कोचिंग सेंटर पर पढ़ता है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका और उसके परिचितों के कांटेक्ट नंबर किसी तरह प्राप्त कर लिए। किसी युवती का फोटो जोड़कर उसके व्हाट्सएप पर बार-बार भेज रहा है।

कह रह कह रहा है कि यदि उसने उसे 5 हजार रुपये नहीं दिए तो वह उसके युवती के साथ फोटो को उसके रिश्तेदारों के व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। युवक का आरोप है कि आरोपी उससे अब और अधिक पैसे की मांग कर रहा है। उसने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *