Amroha : प्रसव से पूर्व गर्भवती को लेकर परिजन अस्पतालों में भटकते रहे लेकिन उसका प्रसव नहीं हो पाया हो गई मौत
हसनपुर। प्रसव से पूर्व गर्भवती को लेकर परिजन अस्पतालों में भटकते रहे लेकिन उसका प्रसव नहीं हो पाया और आखिरकार मौत हो गई। मायूस परिजन शव लेकर घर चले गए और बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया।
जहां प्रसव से पूर्व ही प्रसूता की मौत हो गई। मृतका ने अपने पीछे दो वर्ष की बेटी को छोड़ा है। मंगलवार की दोपहर बिना किसी कानूनी कार्रवाई के प्रसूता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सीओ का कहना है मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।
सीएचसी प्रभारी शशांक चाैधरी का कहना है कि अस्पताल में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ नहीं है। इसके अलावा सिजेरियन स्टाफ भी नहीं है। इसलिए केवल नार्मल डिलीवरी ही हो पाती हैं। गंभीर मामले रेफर कर दिए जाते हैं। महिला काे ऑपरेशन की आवश्यकता थी, इसलिए रेफर कर दिया गया था।