Moradabad : अभद्र टिप्पणी मामले में अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा बुधवार को बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंचीं
अभद्र टिप्पणी मामले में अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा बुधवार को बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंचीं। जिस कारण सुनवाई टली गई। अब इस मामले में 15 मई को सुनवाई होगी।
आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
मामले की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में की जा रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि इस मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा को बुधवार को कोर्ट में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने थे, लेकिन उनके वकील द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र अदालत में प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनने के बाद अदालत ने 15 मई को रामपुर की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा को गवाही के लिए तलब किया है।