Moradabad : मासूम के कान से खींच ले गए पांच लाख की डिवाइस सुनने में मददगार होती है डिवाइस
पर्स, चेन, नकदी लुटने की घटनाएं तो आम बात है, लेकिन मुरादाबाद में जो वारदात हुई, उससे सभी हैरान रह गए। कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने व्यस्तम सड़क पर हाईटेक बाइक सवार लुटेरे आए और पांच साल के बच्चे के कान में कॉक्लियर इंप्लांट कर लगाई डिवाइस ही खींचकर ले गए। इस डिवाइस की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। पुलिस और एसओजी लुटेरों की तलाश में जुटी है।