Amroha : अमरूद तोड़ने चढ़ी कक्षा नौ की छात्रा का पैर फिसलने से पेड़ से गिरी छात्रा, दुपट्टे का फंदा गले में कसने से मौत
हसनपुर। पेड़ पर अमरूद तोड़ने चढ़ी कक्षा नौ की छात्रा का पैर फिसल गया। छात्रा पेड़ से नीचे गिरने लगी लेकिन उसे गले में लटका दुपट्टा पेड़ की डाल में फंसकर कस गया। जिससे छात्रा की मौत हो गई। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही है।
यह घटना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। गांव में एक किसान का परिवार रहता है। बताते हैं कि बुधवार की दोपहर को किसान की चौदह वर्षीय बेटी परिवार के लोगों के साथ खेत पर गई थी। घर लौटते समय छात्रा खेत के पास ही एक अमरूद के पेड़ पर चढ़कर अमरूद तोड़ने लगी। इसी दौरान छात्रा का पैर फिसल गया। वह अनियंत्रित होकर नीचे गिरी तभी उसके गले में पड़ा दुपट्टा पेड़ की डाल में फंसकर फंदे के रूप में बदल गया।
जिससे छात्रा की मौत हो गई। छात्रा तीन बहन भाइयों में सबसे छोटी थी। वह कक्षा नौ में पढ़ती थी। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार किए जाने की तैयारी की जा रही है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि इस तरह की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।