Chaitra Navratri 2024 : चैत्र नवरात्र के मौके पर मंदिरों में पूजा- अर्चना के लिए भक्तों की लगी भारी भीड़

चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू हो गए हैं। सभी देवी मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना करने के लिए लाइन लगी हुईं हैं। इससे पहले सोमवार शाम तक सभी मंदिरों में पूजन और हवन के लिए तैयारियां की गईं। मंगलवार से नौ दिन तक सुबह हवन-पूजन और शाम को भजन-कीर्तन का दौर चलेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ल ने बताया कि इस बार घोड़े पर सवार होकर मां दुर्गा आ रही हैं।

माता रानी की विदाई हाथी पर होगी जो कि शुभ माना गया है। मंगलवार को रेवती नक्षत्र वैधृति योग मीन राशि में बुध शुक्र चंद्र स्थिति रहेंगे जो कि शुभकारी है। कलश स्थापना सुबह छह बजे से 10 बजकर 14 मिनट तक की जा सकती है। अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।

इस बार चैत्र शुक्ल की अष्टमी तिथि 15 अप्रैल को दोपहर तीन बजकर 16 मिनट से शुरू होगी और 16 अप्रैल को दोपहर चार बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी। महाष्टमी 16 अप्रैल को मनाई जाएगी। नवमी तिथि 16 अप्रैल को शाम चार बजकर 18 मिनट से शुरू होकर 17 अप्रैल को शाम पांच बजकर 22 मिनट तक रहेगी।

महानवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे के नवरात्र व्रत का पारण भी किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नवरात्र में पांच दिव्य राजयोग का महासंयोग बन रहा है। गजकेसरी योग, लक्ष्मी नारायण योग, शशराज योग, बुधादित्य योग और मालव्य राजयोग बन रहा है। इन राजयोग के अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी संयोग बना है।

मंदिरों में हुई भव्य सजावट

नवरात्र के लिए लालबाग स्थित काली माता मंदिर के भव्य रूप से सजाया गया है। शाम को रंग-बिरंगी लाइटों के अलावा दीयों की रोशनी से मंदिर जगमग हो गया। मंदिर में सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालु विधि विधान से पूजन कर सकेंगे। इसके बाद मातारानी का श्रृंगार किया जाएगा। शाम को फिर से मातारानी का पूजन और आरती की जाएगी। वहीं, अन्य मंदिरों में भी झालरों और गुब्बारों से सजावट की गई है।

बजारों में रही रौनक

सोमवार को बाजार गंज, गुरहट्टी, लाइनपान, नवीन नगर, हरथला बाजार में दुकानों पर व्रत पूजन का सामान खरीदने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वहीं मातारानी की चुनरी, पोशाक, नारियल और धूप के लिए उपले भी खूब बिके।

गजरौला: नव दुर्गा मंदिर में देवी पूजन को उमड़े

प्रथम नवरात्र पर देवी के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। नव दुर्गा मंदिर में पूजन के लिए सुबह छह बजे से श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। मंदिर माता रानी के भजन और जयकारे से गूंज उठा। बस्ती मोहल्ला स्थित नव दुर्गा मंदिर की बड़ी मान्यता है।

इसे ही चामुंडा मंदिर कहा जाता है। चैत्र नवरात्र हो या शारदीय नवरात्र यहां पर नौ दिन तक देवी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। मंगलवार को चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन देवी भगवती के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गई।

जिसके लिए सुबह छह बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। पूजा का थाल सजाकर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर देवी के जयकारों से गूंज उठा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *