Chaitra Navratri 2024 : चैत्र नवरात्र के मौके पर मंदिरों में पूजा- अर्चना के लिए भक्तों की लगी भारी भीड़
चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू हो गए हैं। सभी देवी मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना करने के लिए लाइन लगी हुईं हैं। इससे पहले सोमवार शाम तक सभी मंदिरों में पूजन और हवन के लिए तैयारियां की गईं। मंगलवार से नौ दिन तक सुबह हवन-पूजन और शाम को भजन-कीर्तन का दौर चलेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ल ने बताया कि इस बार घोड़े पर सवार होकर मां दुर्गा आ रही हैं।