Amroha : दिल्ली जाने के लिए निकले बाइक सवार दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा एक की मौत, दूसरा गंभीर

डिडौली(अमरोहा)। घर से दिल्ली जाने के लिए निकले बाइक सवार दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में विकास कुमार (25) की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त हर्ष माधव गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतक दुबई के होटल में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करता था। होली के मौके पर दुबई से घर आने के बाद बुधवार को उसकी वापस जाने के लिए फ्लाइट थी।

मृतक विकास कुमार डिडौली कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में रहने वाले था। परिवार में पिता बिजेंदर, मां शशि देवी और तीन भाई हैं। तीन भाइयों में मझला विकास कुमार दुबई के एक होटल में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करते था। परिजनों के मुताबिक होली के मौके पर विकास कुमार घर आए था। बुधवार को वापस दुबई जाने के लिए उसकी फ्लाइट थी
मंगलवार की देर रात विकास कुमार अपने दोस्त हर्ष माधव के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली जाने के लिए निकला था। जैसे ही उनकी बाइक नेशनल हाईवे स्थित हरियाना गांव के पास पहुंची तभी जोया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में विकास कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त हर्ष माधव गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक ट्रक लेकर भाग निकला।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में यदि परिवार के लोग तहरीर देते हैं तो रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *