Sambhal : खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो चालक की मौत, तीन घायल
नखासा थाना क्षेत्र में महिला का उपचार कराने दिल्ली जा रहे परिजनों की बोलेरो संभल हसनपुर मार्ग के किनारे खड़े आलू से लदे ट्रक में घुस गई। जिसमें चालक की मौत हो गई जबकि बीमार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नासिर । ने घायलों में से दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के मुहल्ला तुर्तीपुर इल्हा निवासी नजाकत मंगलवार की देर रात तीन बजे अपने छोटे भाई रऊफ की पत्नी शहाना का इलाज कराने बोलेरो से दिल्ली जा रहे थे। बोलेरो में शहाना की मां सलमा पत्नी राशिद भी साथ थी। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला जगत निवासी चालक नासिर 40 वर्ष बोलेरो लेकर जैसे ही संभल हसनपुर मार्ग पर गांव बादल गुंबद के पास पहुंचा।
बोलेरो अनियंत्रित होकर कोल्ड स्टोरेज के बाहर सड़क किनारे खड़े आलू से लदे ट्रक में घुस गई। जिससे बोलेरो में सवार नजाकत, शहाना, सलमा व नासिर गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने – घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने नासिर, शहाना ‘व सलमा को हायर सेंटर भेजकर नजाकत को अस्पताल में भर्ती कर लिया। मुरादाबाद ले जाते समय नासिर की मौत हो गई।