Moradabad : खुद को बैंक अधिकारी बताकर व्यापारी के खाते से उड़ाए लाखो रुपए
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के रामेश्वर कॉलोनी में रहने वाले दवा व्यापारी अनुज कुमार के खाते से साइबर अपराधी ने एक लाख 52 हजार रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित के मोबाइल पर आए मैसेज से साइबर ठगी की जानकारी हो सकी। पीड़ित ने साइबर सेल में प्रार्थनापत्र देकर रकम वापस कराने की मांग की है।
दवा व्यापारी अनुज कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर बात की थी। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड जारी करने के नाम पर केवाईसी कराने के लिए कहा। इसी दौरान वीडियो कॉल की और पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी ली।
इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली। इसके बाद आरोपी ने अनुज के खाते से तीन बार में एक लाख 52 हजार रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित के मोबाइल पर आए मैसेज से पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हो गई है। पीड़ित ने साइबर सेल में तहरीर देकर रकम वापस कराने की मांग की है