Moradabad : स्मैक तस्करी में पिता-पुत्र को हुई जेल बाइक को भी किया सीज
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात गश्त के दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार पिता-पुत्र को स्मैक के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन्हें जेल भी भेज दिया गया है। फकीरपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज दरोगा रीता तेवतिया ने स्मैक तस्करी के आरोप में पिता-पुत्र के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी है। इनमें शिवराज सिंह और उसका बेटा अनिल कुमार नामजद हुआ है।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि वह दरोगा अरुण वर्मा हमराह हेड कांस्टेबल प्रेमराज, अमित कुमार, राजेश और कांस्टेबल संजय के साथ गश्त पर थीं। कचहरी मार्ग पर एसबीआई बैंक के आगे पहुंचे तो गेट संख्या-4 के पास एक व्यक्ति खड़ा दिखा। तभी एक युवक बाइक से आया और उस व्यक्ति को बैठाकर निकलने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर बाइक सवार को रोक लिया। पूछताछ में उन संदिग्धों में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शिवराज सिंह पुत्र नेतराम सिंह और बाइक चालक ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र शिवराज सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी फाटक के पास बताया।
अनिल के पास तलाशी में पुलिस को 315 रुपये बरामद हुए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि जब इन लोगों से सख्ती से पूछताछ हुई तो बताया कि वे लोग फकीरपुरा में रहते हैं और स्मैक बेचने का काम करते हैं। स्मैक उनके पास बाइक में बैटरी वाले बॉक्स में रखी है। फिर बाइक की तलाशी में स्मैक बरामद हो गई। जिसका वजन 100 ग्राम पाया गया। इसकी बाजार कीमत करीब 40,000 रुपये है। दरोगा ने बताया कि इनकी बाइक को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।